बिजली की 18 इकाइयों से उत्पादन बंद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बारिश से बिजली उत्पादन पर भी असर पड़ा है। गीले कोयले के इस्तेमाल से ओबरा की सभी इकाइयां बंद हुई हैं तो हरदुआगंज की इकाइयों को लो डिमांड के कारण बंद करना पड़ा। बुधवार को निगम की कुल 11, निजी क्षेत्र की 5 और एनटीपीसी की दो इकाइयों से उत्पादन बंद है।
बारिश के कारण कोल खदानों और परियोजनाओं के भंडारण गृह में पानी घुस गया है। इस कारण परियोजनाओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ओबरा के कोल यार्ड में पानी भरने से बॉयलर में गीला कोयला जाने लगा।
इस कारण बारी-बारी से सभी इकाइयों को बद करना पड़ा। ओबरा सी की 660 मेगावाट की पहली इकाई भी सीईपी ट्रीप के कारण बंद हुई थी, मगर बाद में लाइटअप कर लिया गया।
बिजली की मांग में कमी आने के कारण हरदुआगंज की चार इकाइयों से 1265 मेगावाट का उत्पादन बंद करना पड़ा। टांडा की 440 मेगावाट की चार इकाइयों को बंद किया गया है। 660 मेगावाट की एनटीपीसी मेजा की पहली इकाई को सीडब्लू पंप ट्रिप होने और 210 मेगावाट की सिंगरौली की पहली इकाई को बीटीएल के कारण बंद किया गया है।