01
मुंबईः हिंदी सिनेमा के बीते युग में अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, दिलीप कुमार, विनोद खन्ना, फिरोज खान जैसे स्टार्स का जलवा था. जिनकी फिल्में इनके नाम से ही चल जाती थीं. कई फिल्में हिट होतीं तो कई को बॉक्स ऑफस पर संघर्ष करना पड़ता. इसके बाद गोविंदा, अक्षय कुमार, सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार्स का दौर शुरू हुआ. जिनमें से ज्यादातर स्टार्स आज भी इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. लेकिन, 1987 में धर्मेंद्र ने ऐसा दौर देखा था, जो किसी भी एक्टर के लिए एक सपने की तरह है. इस साल धर्मेंद्र ने लगातार 7 सुपरहिट फिल्में देकर हिंदी सिनेमा की दुनिया में हलचल पैदा कर दी थी. यहां हम आपको धर्मेंद्र की उन्हीं सात फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं.