सांकेतिक तस्वीर
विस्तार
विद्यालयों में नया शैक्षिक सत्र शुरू हो चुका है। बरेली जिले के नामचीन स्कूलों की प्रीएनसी कक्षा में प्रवेश के लिए अभिभावकों को सिफारिशें लगानी पड़ी रही हैं। प्रवेश शुल्क के नाम पर भी बड़ी रकम ली जा रही है। इससे अभिभावक परेशान हैं।
कोहाड़ापीर निवासी विनोद ने बताया कि उनके पड़ोसी ने अपने बच्चे का एक नामचीन स्कूल में प्रवेश कराया है। उसी स्कूल में वह अपने बेटे का प्रवेश कराने ले गए तो मना कर दिया गया। सिफारिश लगाने पर वे प्रवेश देने के लिए राजी तो हो गए पर लाखों रुपये की फीस सुनकर उन्होंने अपने बच्चे को दूसरे स्कूल में पढ़ाने का निर्णय लिया है।
मध्यम स्तर के निजी विद्यालय की तीन माह की फीस
कक्षा फीस
प्रीएनसी व केजी 9,300 से 10,000
एक व दो 10,450 से 11,000
तीन व पांच 10,800 से 12,000
प्रवेश शुल्क 5,000 से 10,000
पंजीकरण शुल्क 500