Jaunpur News
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जौनपुर जिले के जफराबाद क्षेत्र के धनेजा घाट के पास बुधवार को सई नदी में घर से लापता एक किशोरी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। उसकी उम्र करीब 15 वर्ष आंकी जा रही है। शव मिलने की सूचना मिलने पर मौके पर भीड़ जमा हो गई। जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
यह है पूरा मामला
सई नदी के पास स्थित नरई बाबा का मंदिर है। लोग वहां दर्शन पूजन करने के साथ ही नदी में नहाने के लिए जात हैं। वहां से थोड़ी दूरी पर ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह एक किशोरी का शव देखा। उन्होंने शोर किया तो काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई।
इस बाबत थाना प्रभारी सुरेंद्रनाथ सिंह भी मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। पुलिस सक्रिय हुई तो पता चला कि बगल के ही गांव परियावां शहजादपुर में मृतका की बुआ का घर है। पुलिस ने इसकी जानकारी वहां दी। उसकी पहचान जलालपुर थाना क्षेत्र के बहरीपुर गांव निवासी रामजीत यादव की पुत्री अन्नू यादव के रूप में हुई।
अन्नू यादव कक्षा नौ व उसकी छोटी बहन सन्नो कक्षा आठ में राजकीय विद्यालय सलखापुर में पढ़ती थीं। दोनों बहनें परियावां शहजादपुर में अपने फूफा रमेश यादव के घर रहकर पढ़ाई कर रही थीं। परिजनों ने बताया कि अन्नू यादव दो अप्रैल मंगलवार की भोर में करीब साढ़े चार बजे से गायब थी। उसकी खोजबीन में माता-पिता व बुआ के घर वाले लगे थे। पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस अधिकारी बोले
धनेजा घाट के पास सई नदी में किशोरी का शव पाया गया। उसकी पहचान करने बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आगे की जांच चल रही है। -देवेश सिंह, सीओ सिटी