सत्ता का संग्राम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ 3 अप्रैल को राजस्थान के अजमेर में पहुंच चुका है। यहां का हालचाल लेकर हम आप तक लोकसभा क्षेत्र की असल तस्वीर सामने रखेंगे। यहां शाम को नेताओं से चर्चा के दौर में पानी को लेकर तीखी बहस छिड़ गई।
आज भारत विश्व गुरू बन गया
इस दौरान हितेश ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 60 सालों में कांग्रेस का चाल, चरित्र और चेहरा जनता के सामने आ चुका है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में मोदी जी ने कई सारे काम किए। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने इनके गड्ढे भरे है। चाहे वो राम मंदिर का मुद्दा हो या चाहे वो कश्मीर में 370 का मुद्दा हो सब पर मोदी जी ने काम किया है। आज भारत विश्व गुरू बन गया है, आज जब हम विदेश जाते हैं तो गर्व से हमारा सीना चौड़ा हो जाता है।
देश के युवाओं के साथ खिलवाड़ा: कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता ने कहा कि एक तरफ जहां मोदी सरकार युवाओं की बात करती है तो दूसरी ओर उनकी टांग काटने की बात करती है। आज इस देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का है, ये शिक्षा की बात नहीं करते, रोजगार की बात नहीं करते, आज देश के युवाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है।