सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने जारी किए गए बयान में कहा है कि भाजपा सामाजिक न्याय के खिलाफ है। भाजपा राज में महिलाओं, दलितों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़ा है। भाजपा सरकार ने लोकतांत्रिक मूल्यों का बहुत उपहास किया है। पूंजीपति घराने फल-फूल रहे हैं, जबकि गरीब जनता की आवाज उठाना अपराध हो गया है।
समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अगले दो माह में दो करोड़ पीडीए परिवारों से मिलकर सामाजिक न्याय और आरक्षण के बारे में चर्चा करेंगे। इन परिवारों को आर्थिक व सामाजिक गैरबराबरी और इसके दुष्प्रभावों के बारे में भी बताया जाएगा।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने जहां पीड़ित-शोषित और वंचित समाज को सम्मान से जीने की राह दिखाई, वहीं डॉ. राममनोहर लोहिया ने अवसर की समानता के सिद्धांत से सामाजिक क्रांति की भी आधारशिला रखी।