सोनभद्र। पिपरी वन रेंज स्थित वेलवादाह ग्राम पंचायत मं नियमों को ताक पर रखकर वन विभाग की जमीन पर सड़क बना रहे यूनाइटेड मेगा मुवर्स कम्पनी के कार्य को दल बल के साथ पहुंचे पिपरी वन रेंज के रेंजर ने काम बंद करवाते हुए कम्पनी को सख्त हिदायत दी कि बिना वन विभाग के एनओसी के अगर कार्य कराया गया तो सभी मशीनरी सीज करते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। बता दं कि एमईआईएल द्वारा यूनाइटेड मेगा मुवर्स को पांच साल के लिए राख ट्रांसपोर्टिंग का कार्य दिया है। यूनाइटेड मेगा मुवर्स कम्पनी पूर्व में बने सड़क से ट्रांसपोर्टिंग ना करके कई किलोमीटर बचाने के चककर मे यूनाइटेड मेगा मुवर्स कम्पनी ने नियमों को ताक पर रखकर आबादी के बीच से होते हुए नई कच्ची सड़क बिना वन विभाग की अनुमति के 20 से 30 मीटर वन विभाग की जमीन काटकर प्लेन कर दिया गया जब इसकी जानकारी वन विभाग पिपरी रेंज को हुई तो विभाग में हड़कम्प मच गया। आनन फानन मे वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जब देखा तो कम्पनी द्वारा वन विभाग की जमीन मंे कार्य कराया जा रहा था। जिसे तत्काल रुकवा दिया गया। मौके पर पहुंचे पिपरी वन रेंज के रेंजर राघवेंद्र कुमार ने कम्पनी को सख्त लहजे मे हिदायत दी कि बिना पक्की पैमाइश व वन विभाग कि अनुमति के कार्य कराया गया तो सभी मशीनों को सीज करते हुए मुकदमा दर्ज किया जायेगा। बता दे कि ग्रामीणों की भी जमीन कम्पनी ने महज दस रूपये के स्टाम्प पर शपथ पत्र के माध्यम से कुछ पैसे के लालच में ले लिया है जिस पर बुद्धजिवियो ने चिंता जाहिर करते हुए आबादी के बीच से राख ट्रांसपोर्टिंग के गाइड लाइन का हवाला देते हुए कार्रवाई की मांग की है।