नई दिल्ली. सुपरस्टार आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है. वह अपनी फिल्मों में हर बारीकी का ध्यान रखते हैं. एक बार तो उन्होंने परफेक्शन के चक्कर में अपनी एक फिल्म की शूटिंग ही रुकवा दी थी, जिसकी वजह से उनके पिता ताहिर हुसैन गुस्से से तमतमा गए थे. ये किस्सा मशहूर एक्टर टीकू तलसानिया ने सालों बाद सुनाया है. जानिए आखिर पूरा मामला क्या है.
डिजिटल कमेंट्री को दिए इंटरव्यू में टीकू तलसानिया ने कहा, ‘हम है राही प्यार के की शूटिंग के दौरान एक बार बड़ा कमाल हो गया था. फिल्म के गाने चिकनी सूरत की शूटिंग होनी थी, जिसमें फ्रैक्ट्री के सारे वर्कर्स शर्ट्स बनात हुए गाना गाना रहे हैं. शर्ट्स तैयार हो गईं डिलीवरी के लिए. मैं था, मुस्ताक खान और आमिर थे, तो आमिर ने शूटिंग कैंसिंल कर दी उस दिन. उनके पिता बहुत भड़क गए थे कि ऐसे कैसे कैंसिल कर दी शूटिंग? महेश भट्ट बोले कि अरे क्या बताऊं यार. फिर आमिर खान उस दिन दिखाई नहीं दिए. लेकिन जब दोबारा शूटिंग शुरू हुई तब पता चला कि आमिर ने शूटिंग क्यों कैंसिल करवा दी थी.
आमिर खान ने क्यों कैंसिल कर दी थी शूटिंग?
टीकू तलसानिया ने बताया कि, ‘पूरा गाना गंवाया आप लोगों ने क्राउड से. जब हम शर्ट्स लेकर जा रहे हैं, तो डिलीवर करने के लिए तो उस वक्त भीड़ होनी चाहिए थी ना? वो सीन सिर्फ 3-4 लोगों में नहीं होना था. इसी वजह से आमिर खान ने शूटिंग कैंसिल कर दी थी. यही आमिर खान का टैलेंट है. ‘हम हैं राही प्यार के’ साल 1993 में रिलीज हुई थी. इसमें आमिर खान के साथ जूही चावला की जोड़ी नजर आई थी.
‘हम हैं राही प्यार के’ फिल्म का एक सीन. (फोटो साभार: IMDb)
सितारे जमीन पर में नजर आएंगे आमिर खान
आमिर खान बहुत जल्द फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में नजर आएंगे. कुछ समय पहले ही उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू की है. इसमे जेनेलिया देशमुख भी अहम किरदार में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन आरएस प्रसन्ना कर रहे हैं. आमिर खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि ये मूवी इस साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है.
अगले साल रिलीज होगी आमिर खान की ये फिल्म
इसके अलावा आमिर खान, सनी देओल की मूवी ‘लाहौर 1947’ को प्रोड्यूस कर रहे हैं, जिसके निर्देशक राजकुमार संतोषी हैं. वहीं, प्रीति जिंटा, शबाना आजमी, अली फजल और करण देओल भी फिल्म का हिस्सा हैं. ये मूवी अगले साल रिपब्लिक डे के मौके पर दस्तक देगी.
.
Tags: Aamir khan, Juhi Chawla
FIRST PUBLISHED : April 6, 2024, 13:50 IST