मिशन रफ्तार से बढ़ेगी ट्रेनों की स्पीड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यात्रीगण ध्यान दें! आने वाले दिनों में आपकी यात्रा न केवल सुखद होगी, बल्कि सुगम भी होने जा रही है। भारतीय रेलवे सेमी हाई स्पीड ट्रेनों और लग्जरी ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। इससे 45 मिनट से लेकर चार घंटे तक की समय की बचत होगी। यानी अब दिल्ली से मुंबई तक का सफर न केवल केवल आसान होगा, बल्कि समय की भी बचत होगी। इसमें अच्छी बात यह है कि ट्रेनों के किराये में किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं होगी।
160 किमी की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें
रेलवे से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अहमदाबाद-मुंबई के बीच चल रही वंदे भारत सेमी हाई स्पीड ट्रेन अभी 130 किमी की रफ्तार से चल रही है। आने वाले दिनों से यह ट्रेन 160 किमी की रफ्तार से दौड़ती हुई नजर आएगी। अहमदाबाद-मुंबई और मुंबई-दिल्ली के ट्रैक की क्षमता को अपग्रेड कर दिया गया है। वहीं, अहमदाबाद-मुंबई और मुंबई-नागदा लाइन पर मौजूद कुल 126 रेल ब्रिज को भी 160 किमी की स्पीड के लायक बना दिया गया है। इसके अलावा ट्रैक, ओएचई, सिग्नलिंग प्रणाली जैसे काम को भी पूरा कर लिया गया है। ट्रेनों की रफ्तार 160 किमी प्रति घंटा करने के लिए किए जा रहे कामों पर 6661.41 करोड़ रुपये की लागत आई है।