सिंगरौली। पूरा देश वन नेशन व वन इलेक्शन चाहता है। एक साथ चुनाव होने से लोकतंत्र मजबूत होगा। इससे जहां देश के पैसे व समय दोनों का बचत होगा वहीं भ्रस्टाचार व खरीद फरोख्त पर भी विराम लगेगा और जागरूक जनता बिना परेशान हुए अपने अनुसार सरकार बनाएगी।
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सिंगरौली जिला मुख्यालय स्थित रामलीला मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ने कहा। इस दौरान मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल, पंचायत राज्य मंत्री राधा सिंह सहित जिले के पूर्व व वर्तमान विधायक, जिलाध्यक्ष आदि मंचासीन रहे। सीधी-सिंगरौली लोकसभा प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा के पक्ष में जनता से वोट अपील करने पहुंचे श्री सिंह ने अपने 20 मिनट के भाषण मे कहा कि देश मे विधान सभा ,लोकसभा व अन्य चुनाव से समय व देश के पैसों की बर्बादी हो रही है और जनता को भी परेशान होना पड़ता है। इससे निजात के लिए देश मे वन नेशन व वन इलेक्शन व्यवस्था होनी चाहिए । श्री सिंह ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई थी। कमेटी ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट भी प्रस्तुत कर दी है। भविष्य में एक देश, एक चुनाव का कानून जल्द लागू होगा।
भाजपा के वरिष्ठ नेता व देश के रक्षा मंत्री राजनाथ के आज सिंगरौली में आयोजित चुनावी सभा में महज एक हजार से भी कम जातक की भीड़ रही। माना जा रहा है कि भाजपाइयों ने चुनावी सभा को सफल बनाने कोई प्रयास नही किया। छोटे से राम लीला मैदान में लगी आधे से ज्यादा कुर्सियां खाली रही। भीड़ दिखाने के लिए पार्टी के कुछ बड़े पार्टी पदाधिकारी व नेतागण दर्शक दीर्घा में बैठे नजर आए। इतने बड़े नेता के कार्यक्रम में एक हजार से भी कम जनता की उवस्थिति पर विपक्षी पार्टी के साथ बुद्धिजीवी गण चुटकी लेते नजर आए।