दुद्धी/सोनभद्र। आगामी त्योहार ईद उल फितर व रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक स्थानीय चौकी परिसर में शनिवार की दोपहर उपजिलाधिकारी सुरेश राय के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें प्रशासन की ओर से आपसी सौहार्द से त्योहार मनाने की अपील दोनो समुदाय से की गई। एडिशनल एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने कहा कि आचार संहिता जारी है और सभी आयोग के अधीन है, जुलूस के दौरान वीडियोग्राफी कराई जाएगी ।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, जेवीएस अध्यक्ष पंकज जायसवाल, महामंत्री दीपक शाह, संरक्षक कन्हैया लाल अग्रहरि, धीरू अग्रहरि, संदीप गुप्ता, प्रेम नारायण उर्फ मोनु, निरंजन कुमार, आनंद अग्रहरि, जामा मस्जिद सदर कल्लन खान, सोनू खां, गौस मोहम्मद खां, अजमातुल्लाह खां व दर्जनों गांवों के प्रधान के साथ सीओ प्रदीप सिंह चंदेल, प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह, क़स्बा प्रभारी राम अवध यादव, एसएसआई काशी सिंह कुशवाहा, एसआई संजीव कुमार राय, मिठ्ठू प्रसाद ,अमवार चौकी इंचार्ज मनोज सिंह, का० ओमप्रकाश सिंह मौजूद रहें।