गुड़ी पड़वा 2024
– फोटो : Pixabay
विस्तार
लघु भारत के रूप में मशहूर काशी में गुडी पड़वा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस अवसर पर भक्ति के साथ ही उत्सव की चमक मराठी मोहल्लों में नजर आएगा। ब्रह्मा घाट, बीवी हटिया, पंचगंगा घाट, दुर्गा घाट पर रहने वाले मराठा समाज के लोग रहते हैं। वहां, गुड़ी पड़वा के अवसर पर मिनी महाराष्ट्र की झलक दिखेगी।
गणेश आपा पंचांग के अनुसार गुड़ी पड़वा की प्रतिपदा तिथि आठ अप्रैल रात 11:50 बजे से शुरू होगी और प्रतिपदा तिथि नौ अप्रैल को शाम 08:30 बजे समाप्त होगी। उदयातिथि के हिसाब से गुड़ी पड़वा का पर्व नौ अप्रैल को मनाया जाएगा। उपेंद्र विनायक सहस्त्रबुद्धे ने बताया कि हिंदू धर्म में नववर्ष की शुरुआत चैत्र मास से होती है।
महाराष्ट्र यानी मराठी संस्कृति में हिंदू नववर्ष को गुड़ी पड़वा के रूप में मनाया जाता है। काशी में गुड़ी पड़वा का पर्व मराठाओं के समय से ही मनाया जाता है और आज तक वह परंपरा कायम है। यह दिन फसल दिवस का प्रतीक भी माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु व ब्रह्मा जी की पूजा भी की जाती है।