नई दिल्ली: ’12वीं फेल’ के मेकर्स अब इसे चीन के मार्केट पर उतारने के लिए तैयार हैं. फिल्म को मकाउ में ‘फेस्टिवल ऑफ यंग सिनेमा’ के पहले संस्करण में प्रदर्शित किया गया था. डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने एक बयान कहा था, ‘हम इस साल फिल्म को बड़े स्तर पर चीन में रिलीज कर रहे हैं. मुझे एशिया-यूरोप यंग सिनेमा फिल्म फेस्टिवल में मार्को म्यूलर ने मकाउ बुलाया था. हमें चीन में स्टैंडिंग ओवेशन मिला था. मेरे लिए यह काफी सौभाग्य की बात थी.’
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, विधु विनोद चोपड़ा ने आगे कहा, ‘फिल्म में हिंद डायलॉग थे और मैं यकीनन चीनी भाषा में लिखे सबटाइटल पढ़ नहीं पा रहा था, लेकिन जिस तरह लोग ताली बजा रहे थे, दर्शकों का रिएक्शन कमाल का था. मुझे पूरा भरोसा है कि फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी. चीन ही नहीं, हर एक बाजार में, जहां संघर्ष है, वहां की कहानी मूवी जैसी है. एक शानदार सरकारी नौकरी, जिसे परीक्षा के जरिये पाया जा सकता है जो आपकी जिंदगी बदल देती है. लोग फिल्म के हीरो के संघर्ष के साथ खुद को रिलेट कर पाते हैं.’
विधु विनोद चोपड़ा ने फिल्म ’12वीं फेल’ में दिखाया कि एक शख्स की सफलता उसे स्टारडम तक कैसे ले जाती है, जिसकी देखा-देखी हर कोई उस ओर कदम बढ़ाने लगता है. डायरेक्टर मानते हैं कि ’12वीं फेल’ की सफलता बताती है कि अगर ईमानदारी से कहानी को बताया जाए, तो वह दर्शकों से कनेक्ट कर पाती है. उन्हें लगता है कि भविष्य में इसके देखा-देखी लोग ईमानदार कहानियों को पर्दे पर दिखाने की ओर बढ़ेंगे.
.
Tags: Vikrant Massey
FIRST PUBLISHED : April 8, 2024, 23:27 IST