मीरजापुर। मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल, कालीखोह व अष्टभुजा धाम विन्ध्याचल क्षेत्र में आज से प्रारम्भ हो रहे चैत्र नवरात्र को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डॉ0 मुथुकुमार स्वामी बी0, व उप पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0सिंह0, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने थाना कोतवाली कटरा क्षेत्रान्तर्गत स्थित सैमफोर्ड पब्लिक स्कूल, मीरजापुर में जनपद एवं वाह्य जनपदों से आने वाले प्रशासननिक अधिकारियों, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटो व पुलिसकर्मियों की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
मण्डलायुक्त ने सभी को सम्बोधित करते हुये कहा कि विन्ध्याचल कारीडोर बनने के पश्चात श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है, विन्ध्याचल धाम की महिमा देश व प्रदेश में काफी महत्वा के रूप में जाना जाता है अतएव जो भी मेला में प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी की ड्यूटी लगायी गयी है वे इसे ड्यूटी न मानकर सेवा भाव की तरह से श्रद्धालुओं की सेवा करें ताकि दूर दराज से आने वाले श्रद्धालु मां का दर्शन कर खुशी मन से अपने ज्ञतव्य पर जायें।
उप पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जो श्रद्धालु दर्शन करने आते है उनके साथ किसी भी प्रकार का दुव्यर्वहार न किया जाए, उन्हे हर सम्भव मदद व सहायता पहंुचाया जाए। प्रत्येक प्वाइंट पर चेकिंग आवश्यक है परन्तु महिला दर्शनार्थियो को महिला पुलिस के द्वारा ही जांच व चेकिंग की जाए। घाट, रेलवे स्टेशन, आदि पर भी सर्तकता बरती जाए।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि मेला क्षेत्र में सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्हवन करे। पुलिस अधिकारी के अलावा मेला क्षेत्र में लगाये गये अधिकारी कर्मचारी मोबाइल पर वीडियों न देखकर अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहे जहां कही भी पेयजल सफाई प्रकाश व्यवस्था व अन्य कमियां पायी जाए सम्बन्धित अधिकारी को तत्काल अवगत कराया ताकि समय रहते कमियां पूर्ण करायी जा सके।
ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर, नगर मजिस्ट्रेट सहित जनपदीय व वाह्य जनपदीय पुलिस व प्रशासनिक सहित अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।