शक्तिनगर/सोनभद्र। चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन मंगलवार को मां ज्वालामुखी देवी का हजारों श्रद्धालुओं ने विधिवत दर्शन-पूजन किया। इस क्रम में भोर में 3-00 बजे से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। बताया जाता है कि मां ज्वालामुखी मंदिर से पांच राज्यों की सीमाएं मिलती है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, झारखंड बिहार। यह मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है। और हिंदू भक्तों का मानना है कि ज्वाला देवी मंदिर की तीर्थयात्रा उनके सभी कष्टों का अंत कर देती है।
माता रानी का दर्शन करने के लिए नवरात्रि के पहले दिन प्रातः काल से ही दूर-दराज से हजारों श्रद्धालु लाइन में लगकर नारियल चुनरी पेड़ा मिश्री इलायची दाना सिंदूर बिंदी सहित अपने मन्नते लेकर पहुंचतेहै। माता रानी के दर्शन कर भक्त भावविभोर हो गए। पूरा मंदिर प्रांगण माता रानी की जय कारा से गूंज उठा। इस मंदिर परिसर में अन्य कई देवी-देवताओं की छोटी-छोटी मर्तियां स्थापित है। जिसकी पूजा अर्चना करना भक्त नहीं भूलते। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा।