मुंबई. डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की सीरीज ‘हीरामंडी’ (Heeramandi) खूब सुर्खियां बटोर रही है. नेटफ्लिक्स पर 1 मई को रिलीज होने वाली ये सीरीज ‘हीरामंडी’ नाम की जगह की कहानी बताती है. यहां जिंदगी जी रही हसीनाओं की कहानी अब पर्दे पर नजर आने वाली है. हीरामंडी उन तवायफों की कहानी है, जो अंग्रेजी हुकूमत में आजादी के लिए लड़ाई लड़ती हैं और अपनी इज्जत से ऊपर देश के लिए लड़ती हैं. हीरामंडी नाम की जगह पाकिस्तान के लाहौर में है. हीरामंडी भारत के 400 साल पुराने इतिहास को भी बताती है. इस जगह का इतिहास बेहद पुराना है. कभी हीरामंडी की हसीनाएं राजदरबारों की शान हुआ करती थीं. लेकिन समय के पहिए के साथ चीजें बदलती गईं.
Source link