सनी देओल ने 40 साल से ज्यादा लंबे करियर में कई घातक, घायल, गदर, अपने, यमला पगला दीवाना और गदर 2 जैसी सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी. उनकी फिल्मों में एक्शन और रोमांस दोनों देखने को मिला. लेकिन सनी ने जब-जब कॉमेडी फिल्मों हाथ डाला, तब-तब वह फ्लॉप होते चले गए. यहां हम आपको सनी देओल के करियर की 6 महा बकवास फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं.
01
ऐसी ही फिल्मों के वजह से सनी देओल का फिल्म करियर चमक नहीं सका. उन्हें वो स्टारडम नहीं मिला पाया जिसकी वह हकदार रहे हैं. हालांकि ‘गदर 2’ ने उन्हें उनका खोया हुआ स्टारडम वापिस लौटा दिया. खैर, आइए जानते हैं सनी देओल के करियर पर कलंक लगाने वाली इन 6 फिल्मों के बारे में जानते हैं. (फोटो साभारः फिल्म पोस्टर)
02
सनी देओल की एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ में सनी देओल, प्रीटी जिंटा, अरशद वारसी, अमीशा पटेल और श्रेयस तलपड़े हैं. फिल्म नवंबर 2018 में रिलीज हुई और इसकी आईएमडीबी रेटिंग 3.9 है. (फोटो साभारः फिल्म पोस्टर)
03
सनी देओल ने कंगना रनौत के साथ ‘आई लव न्यू ईयर’ भी रोमांटिक कॉमेडी थी. कंगना और सनी उस समय स्टार एक्टर थे. लेकिन दोनों की जोड़ी भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबिक हुई. (फोटो साभारः फिल्म पोस्टर)
04
साल 2017 में आई ‘पोस्टर बॉयज’ में सनी देओल के साथ श्रेयस तलपड़े, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी भी थे. लेकिन यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. खास बात है इसे खुद श्रेयस तलपड़े ने डायरेक्ट की थी. बतौर डायरेक्टर यह उनकी पहली फिल्म थी. (फोटो साभारः फिल्म पोस्टर)
05
साल 2005 में आई सनी देओल की ‘जो बोले सो निहाल’ तो उनकी सबसे विवादित फिल्म रही थी. सिख समुदाय के लोगों ने इसका काफी विरोध किया था. विरोध के चलते फिल्म को कई सिनेमाघरों से हटा दिया गया था. हालांकि क्रिटिक्स ने भी इसे कम रेटिंग दी थी. (फोटो साभारः फिल्म पोस्टर)
06
जून 2007 में आई ‘फूल एन फाइनल’ में सनी देओल के साथ शाहिद कपूर, विवेक ओबेरॉय समीरा रेड्डी, आयशा टाकिया, जैकी श्रॉफ समेत कई प्रतिभाशाली कलाकार थे. फिल्म को अहमद खान ने डायरेक्ट किया था. यह एक एवरेज फिल्म थी. (फोटो साभारः फिल्म पोस्टर)
07
सनी देओल, विवेक ओबेयरॉय, समीरा रेड्डी स्टारर ‘नक्शा’ भी एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. (फोटो साभारः फिल्म पोस्टर)
अगली गैलरी