दुद्धी/सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पीपरडीह के पुलपुलवा नाला के खेत में बुधवार की सुबह 6-30 बजे एक अर्ध विक्षिप्त अधेड़ महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। गेहूं के खेत में गेहूं की कटाई कर रहे ग्रामीणों की नजर जब शव पर पड़ी तो तुरंत ग्राम प्रधान को सूचना दिया। सूचना पाकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह ने कोतवाली को फोन कर गेहूं के खेत में महिला का शव मिलने की घटना बताई। थोड़ी देर बाद कस्बा इंचार्ज प्रभारी राम अवध सिंह अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और मृतिका की पहचान कराई तो 80 वर्षीय मांकुवर पत्नी बलदेव ग्राम दुम्हान के रूप में हुई। अधेड़ महिला लोगों के दरवाजे दरवाजे मांग कर खाती पीती थी। मृतिका के भतीजे देवशाय ने शव को देख पहचान किया, और आशंका जताया कि कड़ी धूप में अधेड़ शायद पिपरडीह से बराईडाड की ओर जा रही होगी। इसी दरमियान धूप से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पीएम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवा दिया एवम पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुड़ गई है।