मुंबई. सुभाष घई ने माधुरी दीक्षित, मनीषा कोराइला और जैकी श्रॉफ जैसे कई सितारों को ऐसा प्लेटफॉर्म दिया की स्टार बनने की राह पक्की हो गई. रामलखन, खलनायक, हीरो और कर्ज जैसी बेहतरीन फिल्में बनाकर बॉक्स ऑफिस किंग बनने वाले सुभाष घई ने सफलता के लिए खूब पापड़ बेले हैं. इतना ही नहीं कभी ऐसा भी दौर था, जब उन्हें देखकर ही लोग दरवाजा बंद कर लिया करते थे.
लेकिन आगे चलकर समय का ऐसा पहिया घूमा कि सुभाष घई ने सारी विषम परिस्थितियों को भी मात दे डाली. पुणे के फिल्म इंस्टीट्यूट से पढ़ाई करने के बाद मुंबई पहुंचे सुभाष घई जब स्टूडियो में नौकरी मांगने गए तो गर्ड ने उनके मुंह पर ही दरवाजा बंद कर दिया. सुभाष घई ने खुद इस किस्से को शेयर किया था.
छुट्टियों के दिनों में भी स्कूल में वक्त गुजारते थे सुभाष घई
सुभाष घई अपनी कलात्मक प्रजेंटेशन के लिए फेमस हैं. सुभाष घई का जन्म दिल्ली में हुआ और बोर्डिंग स्कूल से पढ़ाई की थी. सुभाष घई के पिता ने दूसरी शादी कर ली थी. इस बात से सुभाष घई काफी दुखी हुए थे. इतना ही नहीं सुभाष घई छुट्टियों के दिनों में अपने घर ना जाकर स्कूल में ही समय बिताया करते थे. कला और साहित्य में दिलचस्पी रखने वाले सुभाष घई ने स्कूल के दिनों से ही फिल्मों में जाने का फैसला कर लिया था. स्कूल के बाद सुभाष घई ने पुणे के फिल्म इंस्टीट्यूट में दाखिला लिया था. यहां से पढ़ाई करने के बाद सुभाष घई ने मुंबई में स्ट्रगल शुरू किया था.
17 बार झेला रिजेक्शन और बन गए शोमैन
सुभाष घई ने बतौर स्क्रिप्ट राइटर अपने करियर की शुरुआत की थी. यहां कई फिल्मों में काम करने के बाद खुद डायरेक्टर बनने का फैसला लिया. साल 1976 में सुभाष घाई ने अपनी पहली फिल्म ‘कालीचरण’ डायरेक्ट की. इससे पहले सुभाष घई इस फिल्म की कहानी 17 बार प्रोड्यूसर्स को सुना चुके थे, लेकिन कोई भी इसे बनाने के लिए तैयार नहीं था. सुभाष ने खुद इस फिल्म को डायरेक्ट करने का फैसला लिया. सुभाष की पहली फिल्म सुपरहिट रही और बतौर डायरेक्टर भी उनका करियर चल निकला.
इसके बाद 1978 में ‘विश्वनाथ’ फिल्म डायरेक्ट की और 1980 में ऋषि कपूर और टीना मुनीम के साथ ‘कर्ज’ फिल्म बनाई. ये तीनों फिल्म हिट रहीं. साल 1983 में जैकी श्रॉफ को भी सुभाष घई ने अपनी फिल्म ‘हीरो’ में बतौर लीड एक्टर लॉन्च किया. इस फिल्म के हिट होने के साथ ही जैकी श्रॉफ का करियर भी हिट हो गया. आज सुभाष घाई बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों को अपना नाम दे चुके हैं. सुभाष घई को बॉलीवुड का शोमैन भी कहा जाता है.
.
FIRST PUBLISHED : April 10, 2024, 20:40 IST