नई दिल्ली. दिबाकर बनर्जी इन दिनों अपनी फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. बॉलीवुड फिल्मों की बात करने से दिबाकर बनर्जी का नाम उन फिल्ममेकर्स में शुमार है जो मेन स्ट्रीम से हटकर फिल्में बनाते हैं. दिबाकर बनर्जी की डार्क, लव कॉमेडी फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा 2’ में एक ट्रांसजेंडर एक्टर अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं. हाल ही में दिबाकर बनर्जी ने फिल्मों में ट्रांसजेंडर एक्टर की एंट्री और गंभीर मुद्दों पर फिल्में बनाने के बारे में खुलकर बात की.
दिबाकर बनर्जी कहते हैं कि एक संवेदनशील मुद्दे पर फिल्म बनाने के लिए अच्छी स्क्रिप्ट, पर्सनल एक्सपीरियंस और रिसर्च बहुत जरूरी है. वह कहते हैं, ‘ये बनावटी होता है जब कोई अमीर फिल्म निर्माता अपनी एसयूवी या हाई-एंड कारों में बैठकर कहते हैं, ‘मैं एक गरीब व्यक्ति, ट्रांसजेंडर, फोल्क सिंगर या एक भिखारी की कहानी बताऊंगा’. ये ऐसा होता है जब कोई गोरा इंसान कहता है कि मैं काले इंसान की कहानी दुनिया को बताऊंगा’.
वह आगे कहते हैं, ‘जब आप सड़क पर पसीने में भीगे खड़े रहते हो, आपका गला सूख रहा होता है और आप अपनी कैब का इंतजार करते हो और उस वक्त जब आप किसी भिखारी को भीख मांगते या फोल्क सिंगर या किसी ट्रांसजेंडर को देखते हो, तो आप उनकी कहानी समझ सकते हो और तभी आप इन कहानियों को पर्दे पर अच्छे से दर्शा पाते हैं’.
‘लव, सेक्स और धोखा 2’ बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित है. फिल्म कंपेनियन को दिए एक इंटरव्यू में दिबाकर बनर्जी ने कहा कि मुझे नहीं पता है कि एकता कपूर ने इस फिल्म को सपोर्ट क्यों किया. वह जानती है कि वह बहुत अधिक पैसा नहीं कमाने वाली है, वह जानती है कि इस फिल्म के राइट्स बेचना बहुत मुश्किल होगा. उन्हें पता था कि उन्हें कई चीजों के साथ जोड़ना होगा और एकता कपूर इन सब चीजों को भली-भांति समझती हैं और इसलिए ही शायद उन्होंने मेरा सपोर्ट किया’.
.
Tags: Bollywood actors, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : April 10, 2024, 21:45 IST