मिर्ज़ापुर। विंध्याचल चौत्र नवरात्रि की पंचमी तिथि पर शनिवार को विंध्याचल धाम में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अपनी हाजिरी लगाई। मां विंध्यवासिनी का गुड़हल कमल एवं गुलाब के पुष्प चढ़ाकर श्रद्धालुओं ने दर्शन किया। वहीं घंटा घड़ियाल शंख नगाड़ा एवं मां विंध्यवासिनी के जयकारे से पूरा माहौल भक्ति में डूबा रहा।
विंध्याचल में चल रहे चौत्र नवरात्र मेले के पांचवें दिन भी देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में आस्थावान अपनी हाजिरी लगाने को पहुंचे थे। शनिवार होने के नाते एवं नवरात्र मेला के कारण पूरा विंध्याचल धाम श्रद्धालुओं से पटा नजर आया। गंगा घाट हो या गली पहाड़ हो या सड़क हर जगह भक्तजन दिखाई दे रहे थे। भोर में मंगला आरती के पूर्व से ही मंदिर परिसर एवं गंगा घाटों पर नर नारियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था।
मंगला आरती के भव्य स्वरूप का दर्शन करने के लिए श्रद्धालु लालायित नजर आए। गंगा स्नान करने के बाद मंदिर पहुंचे भक्तों ने मां के भव्य स्वरूप का दर्शन पूजन किया और मंगल कामना की मंदिर के बाहर न्यू वीआईपी रोड एवं पुरानी वीआईपी सड़क जयपुरिया गली, कोतवाली रोड सदर बाजार गली में भक्तों की लंबी कतारें भोर से ही लगनी शुरू हो गई थी। कतार में खड़े श्रद्धालु मां का जयकारा लगाते हुए मंदिर की तरफ बढ़े चले जा रहे थे देवी धाम पहुंचे श्रद्धालुओं ने मां। वहीं श्री विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी एवं मंत्री भानु पाठक सहित समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं की सेवा में तल्लीन दिखाई दिए।