महिला कर्मियों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को समर्पित कार्यक्रम में स्वास्थ्य व खेल कूद सम्बन्धी प्रतियोगिताएं हुईं सम्पन्न
सिंगरौली। शनिवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में महिला कर्मियों के शारीरिक व मानसिक विकास को समर्पित खेल कूद कार्यक्रम ‘पंख प्रसार’ का सिंगरौली स्टेडियम में आयोजन किया गया। इस दौरान महिला कर्मियों की फिटनेस एवं खेल कूद संबंधी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जुम्बा, बलून ब्रेक, थ्री लेग रेस, म्यूजिकल चेयर, रस्सा कस्सी, बोरा दौड़, स्किपिंग, रिले दौड़, लॉन्ग जंप, शॉट पुट इत्यादि प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। पंख प्रसार कार्यक्रम में एनसीएल की सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों से महिलाओं को 4 टीमों में बांटा गया था। इस दौरान कुल 9 खेल खेले गए जिसमें कुल 142 महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिताओं के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कृति महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती बी. के. दुर्गा व उपाध्यक्षा श्रीमती नम्रता कुमार, श्रीमती संगीता नारायण, श्रीमती शोभा मलिक व श्रीमती नीतू प्रसाद उपस्थित रहीं। इस दौरान श्रीमती बी. के. दुर्गा ने अपने मुख्य आतिथ्य उद्बोधन में कोल इंडिया द्वारा महिला शक्ति को समर्पित खेल कूद प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना की एवं उन्होंने उपस्थित सभी महिला प्रतिभागियों से खेल कूद को हार जीत का नही बल्कि अपनी फिटनेस का मूल्यांकन करने का जरिया बनाने हेतु आह्वान किया। साथ ही उन्होंने सभी महिला कर्मियों को ऐसे ही उत्साह के साथ खेल कूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु प्रेरित भी किया।
समापन समारोह के दौरान महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री शफदर खान, मुख्यालय जेसीसी सदस्यगण, एनसीएल स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड मेंबर्स, विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण के साथ बड़ी संख्या में महिला कर्मी उपस्थित रहीं। इसके पूर्व शनिवार की सुबह कार्यक्रम का शुभारंभ महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री शफदर खान ने किया। महाप्रबंधक (कार्मिक) ने इस अवसर पर कहा कि खेल कूद को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं जिससे कि शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को बल मिलता है। साथ ही इस दौरान उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम एवं प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया।