सोनभद्र। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) /उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सहदेव कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में मतदान केन्दों पर आवश्यक मूल-भूत सुविधायें उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में बैठक की गयी, बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी नें उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान केन्द्र/मतदेय स्थलों पर साफ-सफाई व्यवस्था के साथ पीने की पानी और शौचालय के मरम्मत का कार्य ससमय पूर्ण कर लिया जाये इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी विद्यायलय मतदान केन्द्र के रूप में चिन्हित किया गया है उसमें विद्युत आपूर्ति से सम्बन्धित आवश्यक कार्यवाही एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कर ली जाये और जिला पंचायत राज विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए मतदान केन्द्र वाले विद्यालयों में बाउन्ड्रीवाल व गेट निर्माण कार्य भी पूर्ण कर लिया जाये इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करतंे हुए कहा कि जिस भी विद्यालय में विद्युत कनेक्शन से अभी तक वंचित है उसमें विद्युत कनेक्सन से सम्बन्धित कार्य बेसिक शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित करके पूर्ण कर लिया जाये। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने
समस्त नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशिते हुए कहा कि नगरिय क्षेत्रों के अन्तर्गत मतदान केन्द्र है वहा पर पानी व शैचालय व्यवस्था पूर्ण न हो उसे शीघ्र पूर्ण कर ले और मतदान के दिन पेयजल की व्यवस्था निरन्तर बनी रहे और गर्मी को देखते हुए सभी मतदान केन्दों पर पीने के पानी की व्यवस्था निरन्तर बनी रहे इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये। इस दौरान बैठक में उप जिलाधिकारी सदर श्री निखिल यादव, उप जिलाधिकारी घोरावल श्री राजेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी ओबरा श्री अजय कुमार सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जगरूप सिंह पटेल, ए0डी0पी0आर0ओ0 सुमन पटेल, समस्त नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहें।