नई दिल्ली: सलमान खान के घर के बाहर अज्ञात हमलावरों की फायरिंग से उनके चाहनेवाले चिंतित है. पुलिस की शुरुआती जांच से पता चला है कि घटना के लिए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उनका गुट जिम्मेदार है. घटना की हर कोई आलोचना कर रहा है और अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. घटना के बाद, फैंस के साथ-साथ सेलेब्स ने सलमान खान को लेकर चिंता जताई, हालांकि घटना को लेकर कई तरह के सच्चे-झूठे दावे किए जा रहे हैं, जिस पर कमेंट करते हुए सलमान खान के भाई अरबाज ने एक बयान जारी किया है.
अरबाज खान ने घर के बाहर हुई फायरिंग पर एक लंबा नोट लिखा, जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वे पोस्ट में लिखते हैं, ‘मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात हमलावरों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग की, जिससे हमारा परिवार काफी परेशान है. इस घटना से परिवार को सदमा लगा है. दुर्भाग्यवश, कुछ लोग परिवार के करीबी होने का दावा कर रहे हैं और प्रवक्ता बनकर मीडिया को गैर-जिम्मेदार बयान दे रहे हैं.’
(फोटो साभार: Instagram@arbaazkhanofficial)
अरबाज खान ने बयान में आगे लिखा, ‘वे कह रहे हैं कि यह सब पब्लिसिटी स्टंट था और परिवार पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है, जो बिल्कुल सही नहीं है. इस तरह के बयानों को गंभीरता से न लें. सलीम खान के परिवार के किसी भी सदस्य ने मीडिया के सामने जाकर घटना पर बयान नहीं दिया है. इस समय परिवार पुलिस को घटना की जांच में सहयोग कर रही है. हमें मुंबई पुलिस पर भरोसा है. हमें भरोसा दिया गया है कि वे परिवार की सुरक्षा के लिए सबकुछ करेंगे. आप सभी के प्यार और सहयोग के लिए धन्यवाद.’ बता दें कि ‘काले हिरण मामले’ की वजह से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, सलमान खान से नाराज है और खुद को बिश्नोई समाज का प्रतिनिधि मान रहा है. गैंगस्टर चाहता है कि सलमान खान बिश्नोई समाज से माफी मांगें.
.
Tags: Arbaaz khan, Salman khan
FIRST PUBLISHED : April 15, 2024, 21:06 IST