सोनभद्र। थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस ने अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में लोकसभा चुनाव 2024 के सकुशल एवं शांत पूर्वक सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत अवैध शस्त्र/विस्फोटक पदार्थ व मादक पदार्थ की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा वांछित व संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर सूचना पर ग्राम गिरिया टोला मंठहवा थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र में एक घर मे दो अभियुक्तों द्वारा अवैध पठाखों का निर्माण किया जा रहा था जिनके कब्जे से पटाखे बनाने की सामग्री एवं निर्मित पटाखे बरामद हुआ जिसे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। बरामद निर्मित पटाखे, पटाखे बनाने की सामाग्री (विस्फोटक सामाग्री) व गिरफ्तार के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 / 21/24 धारा 5/9(ख) विस्फोटक अधिनियम 1984 अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त जाबिद अली उर्फ मोनू पुत्र स्व0 मु0 लतीफ उम्र करीब 26 वर्ष व खुर्शीद अली पुत्र स्व0 मु0 लतीफ उम्र करीब 20 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम गिरिया टोला मंठहवा, थाना रामपुर बरकोनिया, जनपद सोनभद्र।
गिरफ्तार करने वाली टीम में मनोज कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना रामपुर बरकोनिया, हे0का0 हरिनारायण यादव, हे0का0 मनोज कुमार सिंह, हे0का0 तबरेज खाँ, म0का0 सुदामा देवी मौजूद रहे।