Kota Bundi Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर दो चरणों मतदान होगा. पहले चरण में शुक्रवार (19 अप्रैल) को 12 सीटों पर मतदान होगा, इसके बाद बाकी बची 13 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा. कोटा संभाग की बात करें तो यहां पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा. इससे पहले कोटा सियासी रस्साकशी तेज हो गई है.
सभी दलों ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. इसी क्रम में राजस्थान के पूर्व यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल नाराजगी दूर होते ही कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में खुलकर मैदान में उतर आए हैं. इससे पहले शांति धारीवाल कांग्रेस पार्टी के एक भी कार्यक्रम में दिखाई नहीं पड़े थे. प्रचार अभियान में शामिल होते ही उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला जमकर निशाना साधा.
‘पहली बार काम पर नहीं मांगे जा रहे वोट’
पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि मैं अब तक 9 चुनाव लड़ चुका, ऐसा पहली बार देख रहा हूं कि कोई प्रत्याशी जनता के बीच पहुंचकर यह बताने की स्थिति में नहीं है कि उसने जनता के लिए क्या काम किया है और अब आगे क्या करने वाले हैं.
पूर्व मंत्री और वर्तमान में कोटा उत्तर से विधायक शांति धारीवाल ने बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला पर निशान साधते हुए कहा, “ओम बिरला यह बताएं कि 10 साल में उन्होंने क्या काम किए हैं? जो जनता उनको वोट दे.” उन्होंने तंजिया अंदाज में कहा कि यहां जनता को हिसाब देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं आएंगे.
’10 साल में नहीं करवा पाए एक भी काम’
शांति धारीवाल ने कहा कि कोटा बूंदी की जनता ने बीजेपी प्रत्याशी को जिताकर भेजा और वह इतने बड़े पद पर आसीन रहे, लेकिन उनकी कोटा बूंदी के प्रति इच्छा शक्ति शून्य रही. इसी का नतीजा है कि आज जनता उनसे हिसाब मांग रही है और वह मोदी- मोदी कर रहे हैं.
शांति धारीवाल ने कोटा एयरपोर्ट के मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने जमीन दी, पैसा भी जमा करवाया लेकिन केंद्र सरकार ने आज तक कोटा में एयरपोर्ट के लिए कितना बजट पास किया है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी, ना ही सांसद ने दी.
लोकसभा स्पीकर और कोटा सांसद ओम बिरला पर आरोल लगाते हुए शांति धारीवाल ने कहा, कोटा बूंदी सांसद के सांसद जो विकास कार्य बता रहे हैं, उनमें से अधिकतर कार्य निर्माणाधी है. इसका सीधा मतलब है कि 10 साल में सांसद एक भी काम नहीं करवा पाए.
संवाद कार्यक्रम में उड़ाए खिलौने के हवाई जहाज
कोटा के स्टेशन क्षेत्र में आयोजित कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने, कोटा में हवाई सेवा के मुद्दे पर मजाहिया अंदाज में विरोध जताते हुए परिसर में ही खिलौने के हवाई जहाज उड़ाए और बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की.
इससे पहले भी सड़कों पर हवाई जहाज चलाया गया था. इस बार कोटा बूंदी से ओम बिरला के सामने कांग्रेस से प्रहलाद गुंजल सियासी जोर आजमाइश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस से एक भी मुस्लिम प्रत्याशी नहीं, क्या है वजह?