नई दिल्ली. पिछले दिनों आमिर खान का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक पर्टिकुलर पार्टी को प्रमोट करते दिखें. हालांकि, मामले ने तूल पकड़ा तो एक्टर ने इस वीडियो को फेक बताया और पुलिस में मामले का दर्ज भी कराया. पुलिस अभी जांच कर ही कर रही थी कि अब बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का एक राजनीतिक पार्टी का समर्थन करने का वीडियो वायरल हो रहा है.
टेक्नॉलॉजी के जितने फायदे हैं उतने ही नुकसान भी हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण को लेकर मतदान कल यानी शुक्रवार को होने वाले हैं. चुनाव से कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को हालांकि फेक बताया जा रहा है. क्या है मसला चलिए आपको बताते हैं…
रणवीर सिंह का जो वीडियो वारल हो रहा है, उस वीडियो में वह एक पार्टी विशेष को वोट देने की अपील कर रहे हैं. वीडियो को देख ये आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये वीडियो पूरी तरह से फर्जी हैं. दरअसल, ये वीडियो मूल रूप से तब का है, जब वह हाल ही में वाराणसी यात्रा पर पहुंचे थे और एएनआई से उन्होंने शहर की यात्रा के अपने दिव्य अनुभव को साझा किया था
वाराणसी के नमो घाट पर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के फैशन शो के लिए रणवीर सिंह और कृति सेनन के साथ शोस्टॉपर बने थे. शो से पहले, दोनों कलाकारों ने विश्वनाथ मंदिर का दौरा किया और अपने आध्यात्मिक अनुभव साझा किए थे. इसी वीडियो को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले एक राजनीतिक दल का समर्थन करते हुए ‘गली बॉय’ एक्टर का एआई-जनरेटेड वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
Vote for न्याय
Vote for Congress pic.twitter.com/KmwGDcMImt— Sujata Paul – India First (Sujata Paul Maliah) (@SujataIndia1st) April 17, 2024
.
Tags: Aamir khan, Ranveer Singh
FIRST PUBLISHED : April 18, 2024, 14:40 IST