रामनगर/वाराणसी। भाजपा के पूर्व सभासद संतोष शर्मा के भतीजे प्रांजल शर्मा (15) की नरिया लंका स्थित सहयोग चिकित्सालय में मौत के मामले में पुलिस कमिश्नर के आदेश पर लंका पुलिस ने आईपीसी 304 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। प्रांजल की 13 सिंतबर को गलत इंजेक्शन देने के बाद मौत हो गयी थी। प्रांजल के पिता नगर निगमकर्मी चंद्रशेखर शर्मा ने पूर्व में जिलाधिकारी के यहां शिकायत कर चिकित्सक टी एस उपाध्याय पर बेटे प्रांजल की हत्या का आरोप लगाया था। जिसके बाद जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने सीएमओ को जांच का आदेश दिया था सीएमओ ने डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम बनाकर पूरे प्रकरण की जांच कारायी तो जांच में डॉक्टर टी एस उपाध्याय द्वारा प्रांजल को गलत तरीके से डेरिफाईलिन इंजेक्शन लगाया गया जिसके बाद उसकी मौत हो गयी। चिकित्सकीय टीम की रिपोर्ट के आधार पर चंद्रशेखर शर्मा ने पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाकर चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर गुरुवार को डॉक्टर के खिलाफ लंका थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया वही दूसरी ओर मुकदमा लिखे जाने के बाद से डॉक्टर टी एस उपाध्याय फरार चल रहे है पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।