सोनभद्र। जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि जिले के कृषकों की दुर्घटनावश मृत्यु/दिव्यांगता की स्थिति में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के सफल एवं सुचारू रूप से क्रियान्वयन किये जाने के दृष्टिगत शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार योजना के अन्तर्गत ऑन लाइन आवेदन करने के लिये राजस्व परिषद की वेबसाइट पर बेबपोर्टल/साफटवेअर विकसित कराकर अपलोड करा दिया गया है। पोर्टल लागू होने के बाद भी आवेदक के लिये ऑनलाइन एव ऑफ लाइन दोनों व्यवस्था लागू रहेगी। ऑफलाइन प्राप्त प्रार्थना पत्रों को कार्यालय द्वारा पोर्टल पर फीड कराकर समस्त अग्रेतर कार्यवाही ऑनलाइन ही किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वेबपोर्टल/साफ्टवेअर के संचालन संबंधी दिशा-निर्देश की पीपीटी सभी लागिन में उपलब्ध करा दी गयी है। आवेदक द्वारा ओटीपी के माध्यम से लागिन किया जायेगा। जिलाधिकारी उप जिलाधिकारी तहसीलदार व नायब तहसीलदार विभागीय महत्वपूर्ण लागिन पासवर्ड से लागिन करेंगे, राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल वरासत लागिन पासवर्ड से ही लागिन करेंगें।