सोनभद्र। लोकसभा सामान निर्वाचन 2024 के तहत जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह के निर्देश पर एवं मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार के मार्गदर्शन में पंचायत राज विभाग की टीम प्रत्येक दिन 67 न्याय पंचायत के 67 बूथ पर लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रही है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने का निर्देश दिया गया है। सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसके लिए जिले की पंचायत राज विभाग की पूरी टीम एक्टिव हो गई है।
आज सभी विकास खण्डों के 67 नया पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान का कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों को आगामी 1 जून को मतदान किए जाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी/ सहायक प्रभारी अधिकारी स्वीप ने बताया की उन बूथों को सबसे अधिक प्राथमिकता दी जा रही है जिन पर बूथों पर पिछले विधानसभा एवं लोकसभा में मतदान प्रतिशत कम थे, ऐसे बूथों को चिन्हित कर उन बूथ पर मतदाताओं को मतदान के लिए शपथ दिला कर, रैली निकाल कर तथा घर-घर जाकर लोगों को आगामी 1 जून को होने वाले मतदान में अपना वोट देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। आज राबर्ट्सगंज विकास खण्ड के ग्राम पंचायत देवरी खुर्द एवं हिंदूआरी में वृहद अभियान चलाकर रैली निकालकर लोगों को शपथ दिलाने के साथ ही घर-घर जाकर लोगो को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में पंचायत राज विभाग के सफाई कर्मी, सचिव, सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं न्याय पंचायत स्तर के समस्त कर्मचारी सम्मिलित रहे।