सोनभद्र। लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 के दृष्टिगत कार्यालयों मंें कार्यरत कार्मिकों को पोस्टल-बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु की जा रही तैयारियों का जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने विकास भवन स्थित डी0आर0डी0ए0 कार्यालय का निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रभारी अधिकारी पोस्टल बैलेट उपायुक्त श्रम रोजगार श्री रमेश यादव से कार्मिकों को पोस्टल-बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध में बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की और प्रभारी अधिकारी पोस्टल-बैलेट को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिकों को समय से पोस्टल-बैलेट उपलब्ध कराये जाने की कार्यवाही समय से पूर्ण कर ली जाये, जिससे कि कार्मिकों को पोस्टल-बैलेट से मतदान करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो और वह समय से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
इसके पश्चात जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त की, इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान प्रपत्र, मतदान सामग्री, पोस्टल-बैलेट, ई0डी0सी0 के प्रपत्रों के सम्बन्ध में बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की, इस दौरान उन्होंने निर्वाचन कार्यालय में स्थापित कम्प्यूटरों के स्थिति का जायजा लिये और निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्यालय में जो भी सामग्री की आवश्यकता हो, उसे तत्काल क्रय करते हुए कार्यालय को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किया जाये। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र, सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री जगरूप सिंह पटेल, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।