04:43 PM, 21-Apr-2024
KKR vs RCB Live : रिंकू सिंह पवेलियन लौटे
लॉकी फर्ग्यूसन ने रिंकू सिंह को आउट कर केकेआर को पांचवां झटका दिया। इस तरह रिंकू और श्रेयस अय्यर के बीच चल रही साझेदारी का अंत हो गया है। रिंकू 16 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हुए। रिंकू के आउट होने के बाद आंद्रे रसेल क्रीज पर उतरे हैं और उनके साथ श्रेयस अय्यर मौजूद हैं।
04:41 PM, 21-Apr-2024
KKR vs RCB Live : रिंकू और श्रेयस ने केकेआर को संभाला
कप्तान श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह ने शुरुआती झटकों के बाद केकेआर की पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए अब तक 40 रनों की साझेदारी कर ली है।
04:20 PM, 21-Apr-2024
KKR vs RCB Live : वेंकटेश अय्यर आउट हुए
कैमरन ग्रीन ने वेंकटेश अय्यर को आउट कर केकेआर को चौथा झटका दिया है। वेंकटेश ने अच्छी शुरुआत करते हुए टीम को संभालने की कोशिश की थी, लेकिन वह आठ गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हो गए। वेंकटेश के आउट होने के बाद रिंकू सिंह क्रीज पर उतरे हैं और उनके साथ कप्तान श्रेयस अय्यर मौजूद हैं।
04:07 PM, 21-Apr-2024
KKR vs RCB Live : केकेआर की पारी लड़खड़ाई
यश दयाल ने केकेआर की पारी लड़खड़ा दी है। यश ने नरेन के आउट करने के बाद अंगकृष रघुवंशी को भी पवेलियन भेज दिया है। रघुवंशी चार गेंदों पर तीन रन बनाकर आउट हुए। कैमरन ग्रीन ने एक हाथ से रघुवंशी का शानदार कैच पकड़ा। पावरप्ले की समाप्ति के बाद केकेआर का स्कोर तीन विकेट पर 75 रन है।
04:03 PM, 21-Apr-2024
KKR vs RCB Live : सुनील नरेन पवेलियन लौटे
केकेआर को सुनील नरेन के रूप में दूसरा झटका लगा है। नरेन 15 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हो गए हैं। यश दयाल ने नरेन को आउट कर आरसीबी को दूसरी सफलता दिलाई। अब क्रीज पर वेंकटेश अय्यर उतरे हैं।
03:56 PM, 21-Apr-2024
KKR vs RCB Live : सॉल्ट अर्धशतक से चूके
मोहम्मद सिराज ने फिल सॉल्ट को आउट कर आरसीबी को पहला झटका दिया। शानदार फॉर्म में चल रहे सॉल्ट अर्धशतक लगाने से चूक गए और 14 गेंदों पर 48 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अब अंगकृष रघुवंशी क्रीज पर उतरे हैं और उनके साथ सुनील नरेन खेल रहे हैं।
03:53 PM, 21-Apr-2024
KKR vs RCB Live : सॉल्ट की तूफानी पारी
केकेआर के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन के ओवर से 28 रन निकाले। इस तरह केकेआर ने चार ओवर की समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 55 रन बना लिए हैं। सॉल्ट 13 गेंदों पर 48 रन बनाकर खेल रहे हैं।
03:49 PM, 21-Apr-2024
KKR vs RCB Live : केकेआर की सधी शुरुआत
आरसीबी के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने सधी हुई शुरुआत की है। तीन ओवर की समाप्ति के बाद कोलकाता ने बिना किसी नुकसान के 27 रन बना लिए हैं। फिल सॉल्ट सात गेंदों पर 20 रन और सुनील नरेन 11 गेंदों पर चार रन बनाकर खेल रहे हैँ।
03:31 PM, 21-Apr-2024
KKR vs RCB Live : केकेआर की पारी शुरू
आरसीबी के खिलाफ केकेआर की पारी शुरू हो गई है और टीम के लिए फिल सॉल्ट और सुनील नरेन पारी की शुरुआत करने उतरे हैं। आरसीबी की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज गेंदबाजी की शुरुआत करने आए हैं।
03:07 PM, 21-Apr-2024
KKR vs RCB Live : दोनों टीमों की प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्सः फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनीर नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा। इंपैक्ट सबः सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, रहमानुल्लाह गुरबाज।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुः फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, करन शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद सिराज। इंपैक्ट सबः सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, हिमांशु शर्मा, विजयकुमार विशाक, स्वप्निल सिंह।