जेपी नड्डा
– फोटो : एक्स/जेपी नड्डा
विस्तार
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कर्नाटक की 23 साल की कॉलेज छात्रा नेहा हीरेमथ की हत्या मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की। कांग्रेस पार्षद निरंजन हीरेमथ की बेटी नेहा की बीती 18 अप्रैल को धारवाड़ में उसके कॉलेज में निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। आरोपी ने दिनदहाड़े कॉलेज परिसर में नेहा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी।
पीड़िता के घर पहुंचे जेपी नड्डा
रविवार को जेपी नड्डा कांग्रेस पार्षद के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। जेपी नड्डा ने नेहा के पिता से कहा कि अगर मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की जरूरत पड़ी तो भाजपा इसमें मदद करेगी ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके। मीडिया से बात करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि ‘मैं दुख की इस घड़ी में परिवार को सांत्वना देने आया था। मैंने जो उसके (नेहा) पिता से सुना और जो उसकी मां ने बताया, वह दिल तोड़ने वाला था।’
नड्डा ने सीएम सिद्धारमैया पर लगाए आरोप
जेपी नड्डा ने कहा कि इस मामले में सीएम सिद्धारमैया और गृह मंत्री जी परमेश्वर ने जो भी कहा, उससे इस मामले की जांच प्रभावित होगी और मामला कमजोर होगा। नड्डा ने कहा कि अगर राज्य की पुलिस इस मामले की जांच करने में सक्षम नहीं है तो वह राज्य सरकार से अपील करेंगे की वे इस मामले को सीबीआई को सौंप दें। जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा इस मामले में पूरा सहयोग करेगी ताकि मासूम लड़की को न्याय मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाएं फिर दोबारा न हों। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पीड़िता के पिता ने भी सीबीआई जांच की मांग की है और उन्हें भी राज्य पुलिस पर भरोसा नहीं है।