बच्ची को कपेड़े में लपेटा गया था साथ में दूध की बोतल भी रखी थी। इससे साफ है कि बच्ची को जानबूझकर छोड़ा गया।
{“_id”:”66edc8436e7fc508960c4cb3″,”slug”:”lucknow-a-new-born-baby-found-on-charbagh-station-2024-09-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow: चार दिन की बच्ची को चारबाग स्टेशन पर कपड़े में लपेटकर छोड़ा, साथ में रखी दूध की बोतल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
महिला आरक्षी ने बच्ची के कपड़े बदलवाए।
– फोटो : amar ujala
महज चार या पांच दिन पहले जन्मी बच्ची को शुक्रवार रात कोई चारबाग स्टेशन पर छोड़ गया। बच्ची को कपेड़े में लपेटा गया था साथ में दूध की बोतल भी रखी थी। इससे साफ है कि बच्ची को जानबूझकर छोड़ा गया।
बच्ची को देखकर राहगीर ने पिंक बूथ को सूचना दी। पिंक बूथ पर तैनात महिला आरक्षी बच्ची को अपने साथ ले गई। इसके बाद चाइल्ड लाइन को सूचना दी गई। कोऑर्डिनेटर जया ने बताया कि सूचना मिलने पर चाइल्ड लाइन की टीम बच्ची की जांच कराने के लिए झलकारी बाई अस्पताल ले गई। जया ने बताया कि बच्ची को देखकर लगता है कि जानबूझकर बच्ची को छोड़ा गया है।
देखभाल करती आरक्षी का वीडियो वायरल
इस बीच एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पिंक बूथ पर तैनात आरक्षी उसके कपड़े बदलती और देखभाल करती दिख रही है। यह सुखद है कि पिंक बूथ में इस बच्ची को आश्रय मिला और उसे गलत हाथों में पड़ने से बचाया जा सका।
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति पर लगने वाले विश्व...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio