बीना /सोनभद्र। पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 22 अप्रैल को दुनिया भर में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य लोगों मे पर्यावरण के प्रति संरक्षण एवं प्रोत्साहित करना है। इसी उद्देश्य से बच्चों मे जागृति लाने हेतु डीएवी स्कूल बीना मे कार्यक्रम किया गया।
बता दें कि डीएवी पब्लिक स्कूल बीना में पृथ्वी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम संयोजक ने बताया कि स्कूल मे प्रातः कालीन कार्यक्रम मे पर्यावरण बचाओ पर केंद्रित सभा में बच्चों ने बैनर, पोस्टर, चित्र और माडल के माध्यम से पर्यावरण प्रदूषण, जल संकट और जलवायु परिवर्तन के ख़तरों से परिचित कराते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने और पानी का संरक्षण करने का संदेश दिया। बच्चों ने विद्यालय के उद्यान में लगे पेड़ों की टहनियों में स्वनिर्मित कृत्रिम घोसलें लटकाए और गौरैया के लिए दाने, चारे तथा पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की। प्रभारी विद्यालय के प्रधानाचार्य एके पाठक ने धरती पर छाए गंभीर ख़तरों से अवगत कराते हुए पृथ्वी दिवस का प्रेरक संदेश दिया। कार्यक्रम संयोजन जयश्री और प्री प्राइमरी की अध्यापिकाओं ने किया।