दुद्धी/सोनभद्र। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डुमरडीहा में आज अलसुबह लगभग 6-30 बजे एक होंडा शाइन बाइक पर तीन लोग सवार होकर वैवाहिक कार्यक्रम से अपने घर सरडीहा लौट रहे थे, कि लौवा पहाड़ी जाने वाले मोड़ के पास बाइक सवारो के आगे जा रही ईट लदी ट्रक के चालक का एकाएक रुक जाने के कारण पीछे से आ रहे बाइक सवार ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गए और दुर्घटना के शिकार हो गए। वही टक्कर होने के बाद धड़ाम की आवाज सुन आसपास के लोग दौड़े तब तक ट्रक चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया। बाइक सवार सड़क पर गिरकर खून से लथपथ होकर तड़प रहे थे, लेकिन किसी ने उन्हें अस्पताल नहीं पहुंचाया। थोड़ी देर बाद दुर्घटना स्थल पर अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे हेमंत यादव उर्फ गोलू ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में लाकर भर्ती कराया जहां उपस्थित चिकित्सक डॉक्टर बीके सिंह ने सभी का इलाज कर एक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार संतोष भारती उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र भगवान दास जिसके सर पर गंभीर चोटे आई एवं दाहिना हाथ फैक्चर हो गया है। वही पीछे बैठे ओम प्रकाश उम्र 30 वर्ष पुत्र रामजीत, ग्राम सरडीहा के सर चोटे आई वही अमीरक खरवार 26 वर्ष पुत्र कैलाश ग्राम सरडीहा, को हल्की चोटे आई हैं। जो अस्पताल से दवा करने के बाद घर चला गया। दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज राम अवध यादव ने सभी घायलों की स्थिति को जाना एवं अग्रिम कार्यवाही में जुट गये।