Vikat Sankashti Chaturthi 2024: वैशाख माह के कृष्ण पक्ष के चौथे दिन विकट संकष्टी चतुर्थी व्रत किया जाता है. गौरी पुत्र गजानन को रिद्धि-सिद्धि का दाता कहा जाता है. इनकी कृपा से बुद्धि, ज्ञान की प्राप्ति होती है. करियर में हर कठिनाओं को पार करने की शक्ति मिलती है.
इसके अलावा आय और सौभाग्य बढ़ता है. इस दिन व्रत करने से जीवन में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं. वैशाख के महीने में विकट संकष्टी चतुर्थी 2024 की डेट, पूजा मुहूर्त और महत्व यहां जानें.
विकट संकष्टी चतुर्थी 2024 डेट (Vikat Sankashti Chaturthi 2024 Date)
पंचांग के अनुसार वैशाख महीने में विकट संकष्टी चतुर्थी 27 अप्रैल 2024, शनिवार को किया जाएगा. विकट संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखते हैं, उनके जीवन में आने वाली विघ्न और बाधाएं दूर हो जाती हैं.
विकट संकष्टी चतुर्थी 2024 मुहूर्त (Vikat Sankashti Chaturthi 2024 Time)
पंचांग के अनुसार वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 27 अप्रैल 2024 को सुबह 08 बजकर 17 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 28 अप्रैल 2024 को सुबह 08 बजकर 21 मिनट पर समाप्त होगी.
- पूजा समय – सुबह 07.22 – सुबह 09.01
- रात्रि मुहूर्त – शाम 06.54 – रात 08.15
विकट संकष्टी चतुर्थी 2024 चंद्रोदय समय (Vikat Sankashti Chaturthi 2024 Moon Rise Time)
विकट संकष्टी चतुर्थी पर सूर्योदय से चंद्रोदय तक व्रत किया जाता है. विकट संकष्टी चतुर्थी पर चंद्रमा पूजा का समय रात 10:23 तक है. इस दिन चंद्रमा की पूजा के बिना व्रत अधूरा रहता है.
विकट संकष्टी चतुर्थी महत्व
भविष्य पुराण में भी कहा गया है कि विकट संकष्टी गणेश चतुर्थी का व्रत करने से हर तरह के कष्ट दूर होते हैं और धर्म, अर्थ, मोक्ष, विद्या, धन और आरोग्य मिलता है. वैशाख माह के कृष्णपक्ष की चतुर्थी को चंद्रमा को अर्घ्य देने से संतान सुख मिलता है. इसके साथ ही शारीरिक परेशानियां भी दूर हो जाती है. इस दिन सूर्यास्त के पहले गणपति जी की पूजा करें. रात में चंद्रमा दर्शन कर के अर्घ्य दें और बप्पा से सुख-शांति की कामना करें.
Varuthini Ekadashi 2024: वरुथिनी एकादशी 2024 में कब ? नोट करें डेट, पूजा का शुभ मुहूर्त
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.