मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण हेतु द्वितीय रैंडमाइजेशन हुआ
– फोटो : सूचना विभाग
विस्तार
भारत निर्वाचन आयोग से नामित व्यय प्रेक्षक ने प्रत्याशियों के खर्च रजिस्टर के निरीक्षण की तिथियां तय कर दीं हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी अर्चना वर्मा ने बताया कि 26 ,30 अप्रैल व 4 मई को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सभी प्रत्याशी व उनके निर्वाचन एजेंट अपने व्यय रजिस्टर एवं व्यय अभिलेखों के साथ उपस्थिति होंगे। उन्होंने कहा कि दैनिक व्यय लेखों का निरीक्षण नहीं कराया जाता है, तो अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
कार्मिकों का विधानसभा बार हुआ रेंडमाइजेशन
लोकसभा चुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में सामान्य प्रेक्षक पी श्री वेंकटा प्रिया एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अर्चना वर्मा की मौजूदगी में मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण के लिए रेंडमाइजेशन की प्रकिया हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस रेंडमाइजेशन में कार्मिकों को मतदान पार्टी वार बनाते हुए विधानसभा क्षेत्र आवंटित किया गया है।
मतदान कार्मिक के रूप में निर्गत ड्यूटी आदेश में सभी मतदान कार्मिकों को विशेष कोड भी आवंटित किया गया है। इस मौके पर 1295 बूथों के सापेक्ष दस फीसदी अतिरिक्त कार्मिकों के साथ रेंडमाइजेशन की प्रकिया पूरी की गई। इस मौके पर सहायक कार्मिक अधिकारी राजेश कुरील, डीआईओ एनआईसी आलोक माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।