नई दिल्ली. दुनिया में हर व्यक्ति के पास एक ‘सारथी’ होता है या उसे इसकी जरूरत होती है, जो मार्गदर्शक के रूप में हर समय उनका सपोर्ट करे और सहारा बनकर उनके साथ खड़ा रहे. ऐसे नेक व्यक्तियों को सम्मान अर्पित करते हुए, कलर्स अपना नया शो ‘कृष्णा मोहिनी’ लॉन्च करने की तैयारी में है. ये शो द्वारका, गुजरात में रहने वाले भाई और बहन की प्यारी कहानी को दर्शाता है. यह फैमिली ड्रामा कृष्णा (देबात्तमा साहा द्वारा अभिनीत) के जीवन को दर्शाता है. वह न केवल मोहन (केतकी कुलकर्णी द्वारा अभिनीत) की बड़ी बहन है, बल्कि उसकी ‘सारथी’ भी है, और जीवन की हर चुनौती के दौरान उसकी रोशनी बनकर जीवन के अंधेरे रास्तों में उसे दिशा दिखाती है.
द्वारका की जीवंत गलियों में घूमने वाला ‘कृष्णा’ का किरदार अपनी हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाती है. देबात्तमा साहा ने अपना उत्साह व्यक्त करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने अपने किरदार के लिए स्कूटी चलाना सीखा. बिल्कुल असली परफॉर्मेंस देने के लिए दृढ़ संकल्पित, देबात्तमा ने खुद स्कूटी चलाना सीखने का फैसला किया.
देबात्तमा साहा कहती हैं, ‘यह नया कौशल सीखना रोमांचक चुनौती रहा है. स्कूटी चलाना देखने में भले ही काफी सरल लगता है, लेकिन इसके लिए अच्छे संतुलन की जरूरत होती है. मुझे यह प्रक्रिया पसंद आ रही है और हर दिन मैं ज्यादा आत्मविश्वास महसूस कर रही हूं. मेरी सारथी, मेरी बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर के मार्गदर्शन में, मैं स्कूटी चलाने का अभ्यास कर रही हूं, और मुझे उम्मीद है कि उसे मेरी प्रगति पर गर्व होगा.
कृष्णा का जीवन संगीत के प्रति अपने जुनून को आगे बढ़ाते हुए और टूरिस्ट गाइड के रूप में काम करते हुए, अपने छोटे भाई मोहन की देखभाल करने के इर्द-गिर्द घूमता है. उसकी स्कूटी उसका भरोसेमंद साथी है जो कई काम करने में उसकी मदद करती है. शो ‘कृष्णा मोहिनी’ 29 अप्रैल सेहर दिन शाम 7:00 बजे, केवल कलर्स पर टेलीकास्ट होगा.
.
Tags: Colors tv, Entertainment news., TV Actor
FIRST PUBLISHED : April 23, 2024, 20:22 IST