सोनभद्र। अपर ज़िलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सोनभद्र की अध्यक्षता में अधोहस्ताक्षरी के कक्ष में अपराह्न 02.00 बजे आपातकालीन बैठक आहूत की गयी, जिसमे राहत पोर्टल पर भुगतान की प्रक्रिया हेतु लंबित प्रकरण की कार्यवाही, डेली डिजास्टर गूगल शीट अद्यतन, आपदा 1070 शिकायत का तत्काल निस्तारण व वर्ष 2023-24 की विभिन्न आपदाओं की आनलाइन भुगतान प्रक्रिया के रिटर्न हुए लाभार्थियों की सूची अद्यतन करने तथा किसी भी आपदा में घटित घटना आदि का पोस्ट मार्टम रिपोर्ट यथाशीघ्र संबंधित से प्राप्त करने सम्बन्धी व अन्य विभिन्न आपदाओं सम्बन्धी घटनाओं की सूचना तत्काल आपदा प्रबंधन कार्यालय को प्रेषित करने और जनपद में अग्नि काण्ड से हुई फ़सल क्षति आदि का संबंधित विभाग से तत्काल भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण कर लाभार्थी को लाभ दिलाने एवं शासन द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार जनपद के समस्त बूथों पर हिट वेव से बचाव हेतु जागरूकता पोस्टर को चिपकाने हेतु संबंधित बीएलओ को निर्देशित करने तथा संबंधित लेखपाल द्वारा उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराने हेतु समस्त उपजिलाधिकारी के साथ बैठक आहूत कर निर्देश जारी कर कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में समस्त उपजिलाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी आपदा, ज़िला आपदा विशेषज्ञ व आपदा सहायक उपस्थित रहे।