लोक सभा सामान्य निर्वाचन में लगे पोलिंग पार्टी से सम्बन्धित कार्मिक पूरे मनोयोग से प्राप्त करें प्रशिक्षण, निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से कराये सम्पन्न-जिला निर्वाचन अधिकारी
सोनभद्र। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने आज राजकीय इंजीनियरिंग कालेज चुर्क में मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण का जायजा लिये, इस मौके पर प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री सहदेव कुमार मिश्र, जिला विकस अधिकारी श्री शेषनाथ चौहान सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में मतदान कार्मिकों को दिये जा रहे प्रशिक्षण के सम्बन्ध में विभिन्न बिन्दुओं पर सीधा संवाद कर जानकारी प्राप्त की, इस दौरान उन्होंने इंजीनियरिंग कालेज के विभिन्न कक्षों मंे जाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी, मतदान कार्मिकों से ई0वी0एम0 मशीन के संचालन, मशीनों को कैसे जोड़ा जायेगा, कन्ट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वी0वी0 पैट को जोड़ने का क्या क्रम होगा, मॉक पोल कैसे होगा, मतदाता रजिस्टर क्या होता है, मॉकपोल की पर्ची किस लिफाफे में रखकर सील की जाती है, पीठासीन की डायरी क्या होती है आदि के बिन्दुओं से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की, इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2024 एवं विधान सभा उप निर्वाचन, दुद्धी के निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने हेतु सभी मतदान कार्मिक गंभीरता पूर्वक एवं पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर लें, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी मतदान कार्मिक को किसी भी प्रकार की समस्याओें का सामना न करना पड़े और वह मतदान प्रक्रिया को बेहतर ढंग से सम्पन्न करा सके। इस दौरान उन्होंने कहा कि मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण के दौरान यदि किसी मतदान कार्मिक को किसी प्रकार की प्रक्रिया को समझने में कोई असुविधा या समस्या हो तो उसका निराकरण तत्काल कर दें, जिससे कि कार्मिक को निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान समस्या का सामना न करना पड़ें।
उन्होंने कहा कि जो भी मतदान कार्मिक किसी कारणवश अब तक प्रशिक्षण प्राप्त नहीं कर पायें हैं, वह अगले दिवस में प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त कर लें, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित कार्मिक के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने जिला निर्वाचन अधिकारी को जानकारी देते हुये बताया कि मतदान कार्मिको को ई0वी0एम0 मशीन तथा वी0वी0 पैट चलाने के लिये इस बार प्रत्येक प्रशिक्षण कक्ष में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है, जिससे मतदान कार्मिकों को बेहतर ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त हो रहा है। इस मौके पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री सुधांशु शेखर शर्मा, समाज कल्याण अधिकारी श्री रमाशंकर यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री नवीन कुमार पाठक, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए श्री आर0एस0 मौर्या, डी0सी0 मनरेगा श्री रमेश यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला कृषि अधिकारी श्री हरिकृष्ण मिश्र, जिला सशक्तिकरण कल्याण अधिकारी विद्या देवी, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।