रूड़की। श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर रुड़की के सती मोहल्ला स्थित बाला सुंदरी मंदिर में किया गया। भजन संध्या का आयोजन कार्यक्रम में पहुंची रेलवे बोर्ड के सदस्य पूजा नंदा ने सभी भक्तगणों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वीर हनुमान का स्मरण करने से सभी के कष्ट दूर हो जाते हैं क्योंकि हनुमान चालीसा में भी कहा गया है, नासे रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा,। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज यहां पर वीर हनुमान जी के साथ-साथ मां भगवती का भी गुणगान किया जा रहा है। मां भगवती सभी की झोली भरने वाली हैं और मां सभी की मुरादे पूरी करने वाली हैं। उन्होंने कहा कि हमें भगवान के भजन के साथ-साथ समाज में रहकर एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। इस अवसर पर पार्षद संजीव राय ने भी सभी को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी। भजन संध्या में भगवती जागरण मंडली द्वारा सुंदर भजनों का गुणगान किया गया। इस अवसर पर मां भगवती की चुनरी ओढ़ाकर रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा को सम्मानित किया गया और महिलाओं ने भजनों पर खूब नृत्य किया। अंत में हनुमान जी और मां भगवती की आरती के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। भजन संध्या में भाग लेने वालों में पार्षद संजीव राय, चंचल छाबड़ा, प्रियंका ढींगरा, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, पूनम छाबड़ा, बिट्टू ,प्रभात गोयल,सार्थक छाबड़ा, हर्षिव, कार्तिक, संतोष सचदेवा, वीना, उमा, आदि काफी संख्या में महिलाएं और भक्तगण उपस्थित रहे।