Gorakhpur Airport News Today: गोरखपुर के मौजूदा सांसद रवि किशन शुक्ला की पहल रंग लाई है. उनके प्रयास को उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग ने स्वीकृति दे दी है. सांसद रवि किशन ने दिसंबर माह में महायोगी गुरु गोरक्षनाथ की 12.5 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा गोरखपुर एयरपोर्ट पर लगाने की मांग की थी. जिसका संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग ने मूर्ति तैयार करा ली है. विभाग ने सांसद से मूर्ति स्थापित करने के लिए पैडस्टर तैयार करने के लिए आग्रह किया है. ताकि मूर्तिकार मूर्ति को यहां स्थापित कर सके.
सांसद रवि किशन ने कहा कि यह गुरु गोरक्षनाथ की नगरी है. हम सभी का सौभाग्य है कि इस नगरी से जुड़े हैं. यहां के लोगों की सेवा का मुझे अवसर मिला. सांसद रवि किशन ने कहा कि आज देश विश्व कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का तीव्र गति से विकास हुआ है. आज सभी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल रहा है.
रवि किशन ने क्या कहा?
गोरखपुर के मौजूदा सांसद रवि किशन ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज उत्तर प्रदेश बना है. सीएम योगी के नेतृत्व में आज यहां कानून का राज है. आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है. बेटियां सुरक्षित हैं. यहां की जनता की सेवा मेरा पहला कर्तव्य है. पीएम मोदी और सीएम योगी ने गोरखपुर के विकास में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है. उन्होंने जब भी यहां के विकास के लिए इनसे कुछ मांगा वो मुझे मिला. वे उन दोनों का सदैव आभारी रहेंगे.
किसके नाम पर पड़ा है गोरखपुर शहर का नाम?