सोनभद्र। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह के कुशल निर्देशन में आज मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी मतदान कार्मिक श्री सौरभ गंगवार ने माइक्रो आब्जर्वर के प्रशिक्षण स्थल राजकीय इंजीनियरिंग कालेज के प्रशिक्षण का जायजा लिया इस दौरान माइक्रो आब्जर्वर को मास्टर ट्रेनर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री सुधांशु शेखर शर्मा व जिला कृषि अधिकारी डॉ0 हरिकृष्ण मिश्रा द्वारा प्रशिक्षित किया गया, प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा माइक्रो ऑब्जर्वर को चुनाव प्रक्रिया की पूरी जानकारी विस्तृत रूप से प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गई, जिसमें उन्हें पोलिंग पार्टी रवानागी के समय क्या करना है, बीयू, सीयू और वीवीपैट को चेक करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना है, मतदान के दिन की जाने वाली कार्यवाही, ईवीएम कनेक्शन की प्रक्रिया, माकपोल की प्रक्रिया, वास्तविक मतदान के लिए सीयू, सीयू व वीवीपैट को सील करने की प्रक्रिया आदि की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
इस दौरान छुटे हुए कार्मिकों को भी प्रशिक्षित किया गया, प्रशिक्षण में लोकसभा चुनाव व दुद्धी विधानसभा उप निर्वाचन,2024 को लेकर आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों, नियमों एवं प्रपत्रों की जानकारी दिए जाने के साथ ही उनकी शंकाओं का मौके पर समाधान किया गया। उन्होंने कहा कि आप लोग आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का भलीभांति अध्ययन कर ले उसी के अनुसार निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराएं। इस दौरान जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चौहान, डी0सी0 मनरेगा श्री रमेश कुमार यादव, परियोजना निदेशक डूडा श्री आर0एस0 मौर्या, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री नवीन पाठक, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।