बीना/सोनभद्र। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत शांति भंग कि आशंका से पांच युवको को गिरफ्तार कर भेजा जेल। इन सभी का पूर्व से तनातनी व विवाद चल रहा था। दोनो पक्षों में दो दिन पूर्व झगड़ा व मारपीट भी हुई थी। घटना में प्रयोग होने वाला सकार्पिओ को एमबी एक्ट मे सीज किया गया।
बता दें कि शुक्रवार को बीना पुलिस ने पांच युवको को शांति व्यवस्था भंग की आशंका में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बीना चौकी इंचार्ज धर्मराज सिंह ने बताया कि प्रथम पक्ष प्रशांत कुशवाहा पुत्र विजय कुशवाहा उम्र 20 वर्ष निवासी कोहरौलिया एवं द्वितीय पक्ष अरविन्द कुमार पुत्र रामजनम उम्र 19 वर्ष, कारण कुमार पुत्र गौतम प्रसाद उम्र 19 वर्ष व संजय कुमार उर्फ़ सोनू पुत्र रामानुज गौतम निवासी जवाहर नगर घरसड़ी मे दो दिन पूर्व हुए झगड़ा एवं मारपीट को लेकर आज उभय पक्ष आपस मे ककरी के पास मारपीट कर रहे थे कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंच काफ़ी समझाने का प्रयास किया परन्तु ये मानने को तैयार नहीं हुए। शांति व्यवस्था भंग की आशंका व संगीन अपराध के रोकथाम हेतु उपरोक्त को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना मे उपस्थित राजन भारती पुत्र देविदयाल ने मौके का लाभ उठाकर भागने मे सफल रहा जिसे धारा 151, 107 व 116 मे पंजीकृत कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि उपरोक्त युवकों द्वारा इस्तेमाल किया गया स्कार्पिओ को एमबी एक्ट मे सीज कर दिया गया है।