06:41 PM, 27-Apr-2024
LSG vs RR Live : नेट्स पर गेंदबाजी करते दिखे मयंक
स्पीडस्टार मयंक यादव लंबे समय के बाद नेट्स पर गेंदबाजी करते दिखे। पूरी रफ्तार से गेंदबाजी करते देख आस जगी है कि मयंक को राजस्थान के खिलाफ मौका दिया जा सकता है। एलएसजी के बल्लेबाजी कोच एस श्रीराम ने बताया कि मयंक ने नेट्स पर गेंदबाजी की है। हम उनकी फिटनेस का आंकलन करेंगे। अगर कोई परेशानी नहीं आती है, तो उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मौका दिया जा सकता है। पिछले चार मुकाबलों में मयंक टीम का हिस्सा नहीं थे। अगर उनकी वापसी होती है तो लखनऊ का गेंदबाजी विभाग कहीं बेहतर हो जाएगा।
06:40 PM, 27-Apr-2024
LSG vs RR Live : दबदबा कायम रखने उतरेगा राजस्थान
राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी में जहां युवा रियान पराग ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 63.60 के औसत ने 318 रन बनाए हैं, दूसरी ओर कप्तान सैमसन भी 62.80 की औसत से 314 रन बना चुके हैं। इसके अलावा जोस बटलर (सात मैच में 57 की औसत ने 285 रन) और मुंबई के खिलाफ शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल (आठ मैच में 32.14 की औसत से 225) भी लखनऊ के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। टी20 विश्वकप में भारतीय टीम में जगह बनाने के दावेदार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आठ मैच में 20.38 की औसत ने 13 विकेट अपनी झोली में डाले हैं, जबकि दूसरी ओर अनुभवी ट्रेंट बोल्ट ने आठ मैच में 23.22 की औसत से नौ विकेट लिए।
06:40 PM, 27-Apr-2024
LSG vs RR Live : लखनऊ को गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की दरकार
अभी तक आठ मुकाबलों में लखनऊ की बल्लेबाजी उनकी गेंदबाजी से बेहतर दिखी हैं। टीम के कप्तान केएल राहुल (आठ मैच में 37.75 की औसत से 302 रन) के अलावा विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन (आठ मैच में 70 की औसत से 280 रन) ने प्रभावित किया है। चेन्नई के खिलाफ पिछले मैच में 63 गेंदों पर नाबाद 124 रन की आतिशी शतकीय पारी खेलने वाले मार्कस स्टोइनिस ने धमाकेदार अंदाज में फॉर्म वापसी की।
06:35 PM, 27-Apr-2024
LSG vs RR Live Score : प्लेऑफ का दावा मजबूत करने उतरेगा राजस्थान, लखनऊ की नजरें लय बरकरार रखने पर
IPL Live Cricket Score, LSG vs RR Indian Premier League 2024 : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज दिन के दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपरजाएंट्स का सामना इस सीजन शानदार प्रदर्शन कर रही राजस्थान रॉयल्स से है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के अटल विहारी वाजपेयी इकान स्टेडियम में खेला जा रहा है। राजस्थान की टीम इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने का अपना दावा पुख्ता करना चाहेगी, जबकि लखनऊ की नजरें भी जीत की लय बरकरार रखने पर टिकी होंगी।