मुंबई. तुषार कपूर अपने कॉमिक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. बतौर कॉमेडियन वह सफल रहे हैं, लेकिन एक्टर के तौर पर वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. फिल्मों में उनका सिक्का नहीं जम पाया और अब वह ओटीटी के जरिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कदम रखने जा रहे हैं. उनके इस प्रोजेक्ट का नाम ‘डंक’ है. तुषार ने इसे लेकर एक्साइटमेंट जताई है. उन्होंने कहा कि प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा और डायरेक्टर अभिषेक जयसवाल ने जिस जुनून के साथ कहानी सुनाई, वह देखने लायक था.
तुषार कपूर ने कहा कि यह पूरी टीम के लिए एक जुनूनी प्रोजेक्ट है, और स्क्रिप्ट ने उन्हें अट्रैक्ट कर लिया. इसमें ड्रामा, क्राइम और सोशल मैसेज है, जिससे वह अट्रैक्ट हुए. अपने रोल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए एक ग्रे शेड, रियल और अनोखा किरदार है. यह मेरे कंफर्ट एरिया से बाहर का किरदार है, इसलिए मैंने हामी भरी.”
सुपरस्टार जितेंद्र के साथ तुषार कपूर.
तुषार कपूर निभा रहे वकील का रोल
तुषार कपूर ने रिवील किया कि वह इसमें वकील के रोल में हैं. इस रोल को निभाने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. उन्होंने इस रोल को लेकर एक्साइटमेंट जताई. वह अपनी कॉमिक इमेज को तोड़ना चाहते हैं और भविष्य में कई और प्रोजेक्ट करना चाहते हैं. तुषार ने कहा, “अब मैं जो भी किरदार कर रहा हूं वे सभी अलग-अलग हैं और उस तरह के कॉमिक रोल से जुड़े नहीं है.”
कॉमिक रोल को इम्प्रोर्टेंस देते हैं तुषार कपूर
तुषार कपूर ने कहा, “मैं जानबूझकर ऐसे रोल की तलाश में नहीं हूं जो गैर-कॉमिक हों, लेकिन जब ऐसा कुछ सामने आता है, तो मैं सच में इसे करने के लिए खुद को चुनौती देता हूं. ‘द सिटी’ या ‘शूटआउट’ जैसी फिल्मों ने मेरी कॉमिक टाइप कास्ट को तोड़ा है. मैं हमेशा कॉमिक रोल को इम्पोर्टेंस देता हूं. क्योंकि उन्होंने मुझे बहुत पहचान दी है.”
.
Tags: Jitendra Singh, Tushar kapoor
FIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 16:11 IST