बीना/सोनभद्र। प्रत्येक वर्ष एक मई को पूरी दुनिया मे मजदूर दिवस मनाया जाता है वहीं एनसीएल के बीना परिक्षेत्र मे ट्रेड यूनियन ने कालोनी परिसर मे प्रभात फेरी निकाली। काफ़ी संख्या मे मज़दूरों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत मे मिठाई बाटकर लोगों ने दूसरे को बधाईया दी।
बता दें कि एक मई 1886 में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस की शुरुआत हुई थी। इस दिन मजदूरों के महत्व, सम्मान, एकता और अधिकारों के समर्थन में मनाया जाता है। एन सी एल बीना परियोजना मे ट्रेड यूनियन एटक ने कालोनी परिसर मे प्रभात फेरी निकल सभी को जागरूक किया। कार्यक्रम की समाप्ति एटक कार्यालय पर किया गया। एटक महामंत्री कामटेड अजय कुमार ने अपने उद्बोधन मे बताया कि मजदूरों का कार्यसमय निर्धारित नहीं था। मज़दूरों को उद्योगपतियों का गुलाम बनकर रहना पड़ता था। पिता कब घर आता और जाता था पुत्र जान भी नहीं पता था। एक बहुत बड़े आंदोलन ने कार्यदिवस, समय, अधीकार, सुरक्षा आदि मजदूरों को मिल पाया है। अतीत कैसा भी हो परन्तु इतिहास को याद रखना और उसको बचाकर रखना सभी की जिम्मेदारी निभाना पड़ेगा। वर्तमान सरकार द्वारा मजदूरों के हित का हनन किस प्रकार हो रहा है। इस पार भी प्रकाश डाला। कहा यदि सरकार इसी तरह चलती रही तो मजदूरों का 12 घंटे का कार्यदिवस हो जायेगा इसको कोई भी नहीं रोक पायेगा। कार्यक्रम मे जागेन्द्र तिवारी सचिव सी.एम.एस (एटक), आर के त्रिपाठी , जितेन्द्र सिंह, नृपेंद्र चौबे, बच्चेराम, जितेन्द्र, वरुण, रूद्र, वकील, गोरेलाल, रोहित गौतम, मनोज, महेश आदि लोग उपस्थित रहे।