सोनभद्र। जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी श्री चंद्र विजय सिंह जी के निर्देशन में जनपद के 40 प्रतिशत से कम मतदान वाले बूथों में शामिल विकासखंड म्योरपुर के रेणुकूट नगर क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री नवीन कुमार पाठक एवं खंड शिक्षा अधिकारी श्री विश्वजीत कुमार के निर्देशन में समन्वय जूनियर हाई स्कूल रेणुकूट एवं कंपोजिट विद्यालय मुर्धवा के संयुक्त तत्वाधान में जनमानस को मतदान हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से आज विविध कार्यक्रम आयोजित कराए गए।
आज इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम खंड शिक्षा अधिकारी बीडीसी सदस्यों, पंचायती राज विभाग के कर्मचारियो, संबंधित वार्डों के कोटेदार, शिक्षकों एवं समाज सेवियों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें स्वीप नोडल शिक्षक आनंद त्रिपाठी द्वारा मतदान के महत्व एवं उपयोगिता पर विस्तृत रुप से प्रकाश डाला गया एवं कम प्रतिशत मतदान के कारणों की समीक्षा की गई। साथ ही उक्त आख्या जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय के माध्यम से जिला अधिकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी महोदय को प्रेषित कराया गया। तत्पश्चात मतदाता जागरूकता हेतु खंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा सभी उपस्थित जनों को शपथ दिलाते हुए विद्यार्थियों एवं जनमानस की रैली हिंडालको के आसपास की बस्तियों में रवाना की गई, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा चित्रकला पेंटिंग व नारो के माध्यम से जन जागरण का प्रयास किया गया।
कार्यक्रम में म्योरपुर विकासखंड के एआरपी श्री रजनीश श्रीवास्तव, श्रीमती राधा रानी (प्रधानाचार्य ,समन्वय जूनियर हाई स्कूल) एवं श्रीमती मंजू देवी (प्रधानाध्यापिका, कंपोजिट विद्यालय मुर्धवा) ने विशेष सहयोग करते हुए आगामी 15 दिवसों तक विशेष मतदाता कार्यक्रमों को संचालित करने की रणनीति सुनिश्चित की। इस आयोजन में शिक्षक राकेश सिंह, प्रियंका, ज्योति मिश्रा, सीमा मिश्रा, प्रदीप गुप्ता, दीपू चंद सहित समाजसेवी आशीष मिश्रा, श्री राकेश त्रिपाठी, सानू सिंह, बीडीसी सदस्य अनिल जायसवाल, कोटेदार मेघनाथ पासवान सहित पंचायती राज विभाग के सदस्य गण उपस्थित रहे।