कटे पड़े हरे पेड़
– फोटो : वन विभाग
विस्तार
प्रदेश स्तर से हर साल हाथरस जनपद में लाखों पौधों लगवाए जा रहे हैं, लेकिन लकड़ी माफिया हरियाली के दुश्मन बने हुए हैं। लगातार अवैध कटान के मामले सामने आ रहे हैं। 3 मई को हाथरस जंक्शन के गांव गढ़ी सिंघा में दिन-दहाड़े 16 पेड़ों पर आरी चला दी गई है। सूचना पर अधिकारियों तो पहुंचे, लेकिन काटने वाला एक भी हाथ नहीं लगा।
हाथरस जंक्शन के गांव पहाड़पुर के निकट गांव गढ़ी सिंघा में 3 मई सुबह से 16 शीशम के हरे पेड़ों पर आरी चला दी गई। कुछ लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी तो अधिकारियों ने दौड़ लाग दी। मौके पर अधिकारियों के पहुंचने तक लकड़ी माफिया वहां से फरार हो गए। अधिकारियों की ओर से मौके पर पड़ी मिली लकड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है।
क्षेत्रवासियों की मानें तो इस तरह के मामले पहले भी जनपद में सामने आए हैं। वन विभाग कार्रवाई भी कर रहा है, लेकिन रोकथाम नहीं हो पा रही। वन क्षेत्राधिकारी अमित कुमार गौड़ ने बताया कि मौके पर पहुंच कर लकड़ी कब्जे में ले ली गई है। खेत स्वामी का पता लगाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।